भारतीय संविधान के लेटेस्ट प्रश्न PDF-:

दोस्तों-: आप सभी के लिए भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर तैयार किया गया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न जरुर पूछे जाते है, आप यहाँ से संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है, तथा PDF डाउनलोड कर सकते है, यह भारतीय संविधान का प्रैक्टिस सेट – 06 है,

1-निम्नांकित में से कौन सा राज्य नीति का नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है?

1-अंतर्राष्ट्रीय शांति को प्रोत्साहन

2-14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना

3-गोवध निषेध

4-निजी सम्पत्ति की समाप्ति

उत्तर – 4

2- राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं है-

1-वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का

2- पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना का

3-कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का

4-कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग रखने का

उत्तर – 4

3- राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या शामिल है जो मूल अधिकार में नहीं है ?

1-आने – जाने की स्वतंत्रता

2-कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन

3-अस्पृश्यता का उन्मूलन

4-धर्म की स्वतंत्रता

उत्तर – 2

4- किसी नीति निर्देशक सिद्धान्त को प्रायः समाजवादी माना जाता है ?

1-ग्राम पंचायतों की स्थापना

2-अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन

3- आय की असमानताओं को कम से कम करना

4- आय की असमानताओं को कम से कम करना

उत्तर – 1

5- निम्नलिखित निर्देशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धान्त कौन – सा है जिसे गाँधीवादी सिद्धान्त कहा जाता है ?

1-श्रमिकों और बच्चों का संरक्षण

2-स्वशासन के प्रभावी एकलों के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन

3-पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सामान्य कार्य

4-कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करना

उत्तर – 2

6- नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?

1-नागरिक

2- राज्य

3- समाज

4-संघ

उत्तर – 2

हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर PDF-:

7- भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?

1-मेघालय

2- केरल

3- हरियाणा

4-गोवा

उत्तर – 4

8- समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

1-अनुच्छेद 39

2- अनुच्छेद 39-A

3- अनुच्छेद 40

4- अनुच्छेद 44

उत्तर – 2

9- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है ?

1-14 वर्ष

2-15 वर्ष

3-16 वर्ष

4-18 वर्ष

उत्तर – 1

10- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं ?

1-पूर्वोक्त केन्द्र सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए

2-पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है

3-राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है

4-इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

11- भारतीय संविधान के कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति निर्देशक तत्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है ?

1-26 वाँ

2-43 वाँ

3-42 वाँ

4-52 वाँ

उत्तर – 3

12- भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

1-अनुच्छेद 36

2- अनुच्छेद 38

3-अनुच्छेद 49

4-अनुच्छेद 51

उत्तर – 2

13- संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है-

1-प्रस्तावना में

2-मूल अधिकारों में

3-42 वें संशोधन में

4-नीति निर्देशक तत्वों में

उत्तर – 4

14- नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं-

1-वाद योग्य

2-मौलिक अधिकार

3-वाद योग्य नहीं

4-उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  3

15- नीति निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है

1-स्वतंत्र न्यायपालिका पर भारतीय

2-राष्ट्रपति की इच्छा पर

3-सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर

4-सशक्त विपक्ष पर

उत्तर – 3

गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF -:

16- मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अन्तर है ?

1-राज्य के नीति निर्देशक तत्व बन्धनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं

2-राज्य के नीति निर्देशक तत्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं

3-मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं

4-उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

17- मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के विषय में कौन – सा कथन सही है ?

1-वे एक – दूसरे के पूरक हैं

2-वे परस्पर विरोधी हैं

3-उन दोनों में कोई अंतर नहीं है

4-वे दोनों वाद योग्य हैं

उत्तर – 1

18- एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं-

1-संविधान की प्रस्तावना में

2-राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में

3-मौलिक अधिकारों के अध्याय में

4-संविधान की सातवीं अनुसूची में

उत्तर – 2

19- नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है ?

1-एक

2-कुछ का

3-नहीं

4-विवादग्रस्त है

उत्तर – 2

20- भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है-

1-संविधान के प्रस्तावना में

2-मौलिक कर्तव्य में

3-राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

4-नवम् अनुसूची में

उत्तर – 3

21- समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक-

1-मौलिक कर्तव्य है

2-मौलिक अधिकार है

3-आर्थिक अधिकार है

4-राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है

उत्तर – 4

22- भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये है-

1-ब्रिटेन से

2-आयरलैंड से

3-पूर्व सोवियत संघ से

4-फ्रांस से

उत्तर – 2

23- राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में है ?

1-भाग IV

2-भाग II

3- भाग III

4- भाग V

उत्तर – 1

24- संविधान का वह कौन – सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है ?

1-मूल अधिकार

2-राज्य के नीति निर्देशक तत्व

3-संविधान की प्रस्तावना

4-भारतीय नागरिकता

उत्तर – 2

25- भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात कही गई है—

1-अनुच्छेद 40

2-अनुच्छेद 44

3-अनुच्छेद 45

4-अनुच्छेद 48 क

उत्तर – 2

 भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न -: geography objective question in hindi pdf

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top