सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF -:

दोस्तों-: आप सभी के लिए हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर तैयार किया गया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न जरुर पूछे जाते है, आप यहाँ से हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है, तथा PDF डाउनलोड कर सकते है, यह हिन्दी का प्रैक्टिस सेट – 01 है,

1-जिसमे दूर की बात सोचने की शक्ति हो-

1-कल्पनाशील

2- दूरदर्शी

3-कनिष्ठ

4-वरिष्ठ

उत्तर – 2

2- जो कठिनाई से समझ में आये-

1-दुर्गम

2-दुर्बोध

3-दुर्लभ

4-दुर्धर्ष

उत्तर – 2

3- जो समान न हो-

1-विकट

2- गुरु

3-असम

4-लघु

उत्तर – 3

4- जिसका कोई आश्रय न हो-

1-निराश्रय

2-सदाशय

3-पराश्रित

4-आश्रित

उत्तर – 1

5- गुण – दोष का विवेचन करने वाला-

1-पिता

2-समालोचक

3- शिक्षक

4- माविक

उत्तर- 2

6- जिसका कोई आकार न हो-

1-निर्विकार

2-निर्गुण

3- निराकार

4-निर्विकल्प

उत्तर – 3

7- सिर्फ अपना हित चाहने वाला-

1-निवेदक

2-हितार्थी

3- प्रार्थी

4-स्वार्थी

उत्तर – 4

8- जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो-

1-अग्रगण्य

2-अगण्य

3-अनगिनत

4-अगणित

उत्तर – 1

9- बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला-

1-पदलोलुप

2-विवेकवान

3- चटुकार

4-महत्त्वाकांक्षी

उत्तर – 4

10- पीछे – पीछे चलने वाला-

1-पूर्वगामी

2-अधोगामी

3- पुरोगामी

4-अनुगामी

उत्तर  – 4

11- एक पर ही श्रद्धा अथवा आस्था रखने वाला-

1-अलौकिक

2-दृढ़प्रतिज्ञ

3-एकाकी

4-एकनीष्ठ

उत्तर – 4

12- जिस स्त्री को कोई सन्तान न हो-

1-बांझ

2-निपुता

3-शुष्क

4-असर

उत्तर – 1

13- जो पहले कभी न हुआ हो-

1-नया

2-अभूतपूर्व

3-अंकुर

4-नानवेज

उत्तर – 2

14- बिना पढ़ा हुआ अंश वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-

1-अपभ्रंश

2-अपठनीय

3-अपठित

4-मौलिक

उत्तर – 2

15- जिसकी मति झट सोचने वाली हो के लिए एक शब्द होगा-

1-कुशाग्रबुद्धि

2-द्रुतगामी

3-दूरदर्शी

4-प्रत्युत्पन्नमति

उत्तर – 4

16- जिसका जन्म पहले हुआ , इसके लिए एक शब्द जो उपयुक्त है-

1-द्विज

2-सर्वज्ञ

3-अनुज

4-अग्रज

उत्तर – 4

17- जिसका मन व ध्यान दूसरी तरफ हो के लिए एक शब्द होगा-

1-मनन

2-मनवा

3-बेध्यान

4-अन्यमनस्क

उत्तर – 4

18- स्वयंभू शब्द का अर्थ है-

1-स्वावलम्बी

2-सर्वश्रेष्ठ

3-स्वतः उत्पन्न

4-सर्वोपरि

उत्तर – 3

19- जो अपने कर्त्तव्य का निश्चय न कर सके इस वाक्य को एक शब्द में कह सकते हैं-

1-द्वन्द्वग्रस्त

2-किंकर्तव्यविमूढ़

3-भ्रमित

4-द्विविधाग्रस्त

उत्तर – 2

20- जीतने की इच्छा हेतु एक शब्द लिखिये-

1-जिजीविषा

2-विजयेच्छा

3-जिगीषा

4-जयेच्छु

उत्तर – 3

21- वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-

1-अन्योदर

2-दूरस्थ

3-औरस

4-सहोदर

उत्तर – 1

22- मोच्छ की इच्छा करने वाला-

1-जिज्ञासु

2-आस्तिक

3-योगी

4-मुमुक्ष

उत्तर – 4

23- जो देखने में प्रिय लगता हो-

1-समदर्शी

2-प्रियपात्र

3-प्रियदर्शी

4-दर्शनप्रिय

उत्तर – 3

24- बचपन और जवानी के बीच की अवस्था-

1-नवोढ़ा

2-वयस्कता

3-नवयुवा

4-वयःसंधि

उत्तर – 4

25- वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री के लिए एक शब्द है-

1-वीरप्रसू

2-वसुन्धरा

3-जननी

4-माता

उत्तर – 1

भारतीय संविधान MCQ PDF -:

भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF: Indian Geography GK in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top