Physics Question Answer in Hindi -: भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर,

दोस्तों-: आप सभी के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर तैयार किया गया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जरुर पूछे जाते है, आप यहाँ से भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है, तथा PDF डाउनलोड कर सकते है, यह भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिस सेट – 01 है,

1-‘ ल्यूमेन किसका मात्रक है?

1-ज्योति तीव्रता का

2-ज्योति फ्लक्स का

3-उपर्युक्त दोनों का

4-इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

2- निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है-

1-कार्य एवं ऊर्जा

2-भार एवं बल

3-बल एवं दाब

4-आवेग एवं संवेग

उत्तर – 3

3-एक खगोलीय इकाई सम्बन्धित है-

1-सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से

2- चन्द्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से

3- सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच की दूरी से

4-उपयुक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 1

4- भौतिक मात्रा ‘ ज्याति की इकाई क्या है ?

1-सीमेंस

2-टेस्ला

3-लक्स

4-वेबर

उत्तर – 3

5-कैण्डेला मात्रक है-

1-ज्योति फ्लक्स

2- ज्योति प्रभाव

3- ज्योति दाब

4-ज्योति तीव्रता

उत्तर – 4

6- निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?

1-संवेग

2-वेग

3-कोणीय वेग

4-द्रब्यमान

उत्तर – 4

7- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन – सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?

1-वेग

2- त्वरण

3- द्रव्यमान

4- बल

उत्तर – 3

8- किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है , क्योंकि-

1-द्रव्यमान परिवर्तनीय होता है , जबकि भार स्थिर रहता है ।

2- द्रव्यमान स्थिर रहता है , जबकि भार परिवर्तनीय होता है

3- दोनों सत्य हैं

4- दोनों गलत हैं

उत्तर – 2

9- एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है । उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल-

1-कम हो जाएगा

2- अधिक हो जाएगा

3-लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा

4-अपरिवर्तित रहेगा

उत्तर – 1

10- यदि किसी चलती हुई वस्तु के वेग को दो गुना कर दिया जाए , तो उसका / उसकी-

1- त्वरण दोगुना हो जाता है

2- गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है ।

3- गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है

4- भार दोगुना हो जाता है

उत्तर – 3

11- . ” प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है । ” यह है-

1-न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

2-न्यूटन का गति विषयक द्रितीय नियम

3-न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

4-उपर्युक्त में कोई नहीं,

उत्तर – 3

12- कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है । ” यह कथन किसका है ?

1-न्यूटन

2- आइन्स्टीन

3-आर्किमिडीज

4- गैलीलियो

उत्तर – 1

13- किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है

1-गतिहीनता

2-जडत्व

3-कुल भार

4- अक्रियता

उत्तर – 2

14- गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?

1-गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से

2- घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से

3-घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से

4- पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से

उत्तर – 4

15- पहाड़ों पर कभी – कभी व्यक्तियों के नाक व मुँह से खून निकलने लगता है , क्योंकि

1-ऊंचाई बढ़ने से रक्त दाब बढ़ता है ।

2- ऊंचाई बढ़ने के साथ रक्त दाब पटता है ।

3- ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है ।

4-ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है ।

उत्तर – 4

भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न PDF -:

16- यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1 % कम हो जाए , तब पृथ्वी के तल पर gका मान –

1-0.5 % बढ़ जाएगा

2- 0.5 % कम हो जाएगा

3- 2 % बढ़ जाएगा

4- 2 % कम हो जाएगा

उत्तर – 3

17- साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-

1-वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है ।

2- वायुमण्डलीय दाब से कम होता है ।

3- वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है ।

4- वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है ।

उत्तर – 1

18- हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है । वायुमण्डल के ऊँचाई पर जाने से-

1-गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी

2- गुब्बारे का आमाप व आकार पहले के समान ही रहेगा

3- गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी

4-गुब्बारे चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आएगा

उत्तर – 1

19- लोलक की आवर्त काल-

1-द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है

2- लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है

3- तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है

4- समय के ऊपर निर्भर करता है

उत्तर – 2

20- किसी सरल लोलक की लम्बाई 4 % बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल –

1-8 % बढ़ जाएगा

2- 2 % बढ़ जाएगा

3- 4 % बढ़ जाएगा

4- इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 2

21- पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि-

1-उतनी ही रहेगी

2-घटेगी

3-बढ़ेगी

4-शून्य हो जाएगी

उत्तर – 3

22- हुक का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

1- द्रब्य दाब से

2-प्रत्यास्थता से

3- रेडियोधर्मिता से

4- इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 2

23- वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ?

1- श्यानता

2- पृष्ठ तनाव

3- प्रत्यास्थता

4- गुरुत्व

उत्तर – 2

24- पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं । इसका कारण है-

1-पृष्ठ तनाव

2- श्यानता

3- प्रत्यास्थता

4- घर्षण

उत्तर – 1

25- स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है । गेंद गिरती है-

1-उसके पीछे

2- उसके सामने

3- उसके बगल में

4-उसके हाथ में

उत्तर – 4

 

 भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF: Indian Geography GK in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top