भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-:

दोस्तों-: आप सभी के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर तैयार किया गया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जरुर पूछे जाते है, आप यहाँ से भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है, तथा PDF डाउनलोड कर सकते है, यह भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिस सेट – 02 है,

1- जब कुछ पानी का लगातार मंथन (Churning) किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है । इस क्रिया में-

1-ऊष्मा ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है ।

2-ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मा ऊर्जा में

3-यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है ।

4- ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है ।

उत्तर – 3

2- वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है ?

1-जल में विलीन पदार्थ होते हैं

2- बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है

3-बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है

4- अग्नि अत्यधिक उच्च तापमान पर होती है

उत्तर – 3

3- शीतकाल में हैंडपम्प का पानी गर्म होता है , क्योंकि-

1-शीतकाल में हमारा शरीर ठंडा होता है , अतः जल गर्म प्रतीत होता है ।

2- पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

3- पम्पिंग क्रिया से घर्षण पैदा होता है , जिससे जल गर्म हो जाता है,

4- भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है

उत्तर  – 2

4- SI सिस्टम में तापमान की इकाई है-

1-कैल्विन

2- डिग्री सेंटीग्रेड

3-डिग्री सैल्सियस

4- डिग्री फॉरेनहाइट

उत्तर – 1

5- जलप्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने कारण है-

1-अधस्तल पर जल की स्थितिज ऊर्जा अधिक होती है

2- अधरतल पर पृष्ठ ऊष्मा उपलब्ध कराता है

3- गिर रहे जल की गतिज ऊर्जा ऊष्मा में बदल जाती है ।

4- गिरता हुआ जल परिवेश से ऊष्मा का शोषण कर लेता है

उत्तर – 3

6- गर्मियों में ताप 46 ° C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस करता है-

1-रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर

2- अपने शरीर के ताप को 42 ° C तक बढ़ाकर

3- अपने शरीर में पानी का संचय करके

4-उपर्युक्त में कोई नहीं

उत्तर – 2

7- बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ( p.m. ) –

1-बढ़ जायेगा

2-शून्य हो जायेगा

3-घट जायेगा

4-अपरिवर्तित रहेगा

उत्तर – 3

8- गैस तापमापी , द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं , क्योंकि गैस-

1-की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

2- का प्रसार गुणांक अधिक होता है

3- हल्की होती है

4-की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है

उत्तर – 2

9- ताप युग्म तापमापी किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

1-सीबेक के प्रभाव पर

2-पेल्टियर के प्रभाव पर

3-जूल के प्रभाव पर

4-इनमें से कोई नहीं है

उत्तर – 1

10- ठंडे देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है , क्योंकि-

1-ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है ।

2- ऐल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है ।

3- ऐल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है ।

4-ऐल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है ।

उत्तर – 1

11- विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है ?

1-100-250 ° C

2-250-500 ° C

3-100 ° C तक

4-800 ° C से ऊपर

उत्तर – 4

12- निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है ?

1-विकिरण तापमापी

2- द्रव तापमापी

3-ताप विद्युत तापमामी

4-गैस तापमापी

उत्तर – 1

13- . ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते ?

1-चालन

2-विकिरण

3- संवहन

4-तीनों

उत्तर – 1

14- द्रब्यो तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ?

1-संवहन

2- विकिरण

3-चालन

4-इनमें से सभी

उत्तर – 1

15- ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं , कौन – सी है ?

1-चालन

2- संवहन

3- विकिरण

4-इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

16- ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है , क्योंकि-

1-लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है ।

2-लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है ।

3- लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है ।

4-लोहे का टका लकड़ी से भारी होता है ।

उत्तर – 2

17- कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो-

1-कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जाएगा

2-कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जाएगा ।

3-कमरा धीरे – धीरे गर्म हो जाएगा

4-कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा

उत्तर – 3

18- यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता-

1-कम होनी चाहिए

2-अधिक होनी चाहिए

3-विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए

4-घनत्व अधिक होना चाहिए ।

उत्तर – 1

19- निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है ?

1-गर्म पानी

2-आस्वित पानी

3-ठंडा पानी

4-समुद्र का पानी

उत्तर – 4

20- आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

1-चालन

2- संवहन

3-विकिरण

4-प्रकीर्णन

उत्तर – 2

21- सूर्य विकिरण का कौन – सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?

1-पराबैंगनी किरण

2-कॉस्मिक किरण

3- प्रकाशीय किरण

4-अवरक्त किरण

उत्तर – 4

22- धूप से बचने के लिये छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन – सा सबसे उचित है ?

1-ऊपर काला नीचे सफेद

2-ऊपर सफेद नीचे काला

3- ऊपर व नीचे दोनों काला

4- ऊपर व नीचे दोनों सफेद

उत्तर – 2

23- सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का , क्योंकि-

1-सूरज की किरणें सुबह के समय धीरे चलती है ।

2-सुबह के समय सूरज ठंडा होता है ।

3-सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है ।

4-सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है ।

उत्तर – 4

24- ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है-

1-संवेग

2- ऊर्जा

3-संवेग और ऊर्जा दोनों

4- इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

25- पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है-

1-100 ° C से कम

2-100 ° C से अधिक

3-100 ° C

4-इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 1

जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF-:

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top